Kaznmu is a top medical university in Kajakistan.
There are more than 500 student studying from different different countries like India,Pakistan,kajakistan,etc
एक पहल.......मानव सेवा रोटी बैंक के सौजन्य से कच्ची बस्ती में निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कक्षाओं में पढ़ने वाले बचों को 30.5.2017 को S D M बानसूर श्रीमान दीना नाथ बब्बलजी के सहयोग से चप्पले वितरित कीगई। मुझे गर्व ह मैं इस मुहिम का सदस्य हु।रोटी बैंक की तरफ से श्रीमान का आभार।
आज आस्था हॉस्पिटल नरवाना के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 13 जून 2018 को एक विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बैंक कर्मचारी,हरियाणा पुलिस कर्मचारी ,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व अध्यापकगण ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उन्होंने बड़े चाव से रक्तदान किया इसके साथ ही आस्था हॉस्पिटल के तीसरे स्थापना दिवस को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर प्रदीप नैन ने सभी को बधाई देते हुए रक्तदान प्रमाण पत्र व गिफ्ट प्रदान किया इस अवसर पर डॉक्टर पंकज ,डॉ ज्योति नैन ,जयदेव ,शिवकुमार ,भूप सिंह ,प्रवेश व शहर के वैल्यू प्लस शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर वीरेंद्र जय हिंद विशेष तौर पर आमंत्रित रहे उन्होंने भी रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया
Comments
Post a Comment